जब ममता दीदी ने बनायीं दुर्गा की आंखें

कोलकाता : हमेशा विवादों में रहने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को एक कलाकार की भूमिका में ढालने का प्रयास किया है. उन्‍होंने महालया के अवसर पर एक पूजा पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति की आंखें बनायीं. गौरतलब हो कि ममता तीन वर्ष पूर्व दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 12:51 AM

कोलकाता : हमेशा विवादों में रहने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को एक कलाकार की भूमिका में ढालने का प्रयास किया है. उन्‍होंने महालया के अवसर पर एक पूजा पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति की आंखें बनायीं.

गौरतलब हो कि ममता तीन वर्ष पूर्व दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में एक पूजा पंडाल की थीम भी बना चुकी हैं. वह आज परंपरा के तौर पर चोखुदान (दुर्गा मूर्ति की आंख की पेंटिंग) के लिये चेतला अगरनी क्लब गयीं. इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष तथा नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी उपस्थित थे. इस पूजा पंडाल में भारी संख्या में लोग आते हैं. इस अवसर पर ममता ने लोगों को पूजा की बधाई भी दी.

Next Article

Exit mobile version