17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट पर पुलिस का छापा, 11 युवतियों समेत 22 गिरफ्तार

कोलकाता : कोई खाली के वीआइपी रोड इलाके में मंगलवार को पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मार कर देह व्यापार के आरोप में 11 बार गर्ल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में फ्लैट मालिक आशीष अग्रवाल भी शामिल है. पकड़ी गयी युवतियां बागुइहाटी के बार में नृत्य और गाना गाने का […]

कोलकाता : कोई खाली के वीआइपी रोड इलाके में मंगलवार को पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मार कर देह व्यापार के आरोप में 11 बार गर्ल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में फ्लैट मालिक आशीष अग्रवाल भी शामिल है. पकड़ी गयी युवतियां बागुइहाटी के बार में नृत्य और गाना गाने का काम करती थीं.

इनकी उम्र 19 से 30 साल के बीच बतायी गयी है. बागुइहाटी थाने के आइसी देबब्रत ओझा ने बताया कि ये युवतियां दिल्ली, झारखंड के जमशेदपुर और बिहार समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों की रहने वाली हैं. धंधे के लिए किराये पर फ्लैट देने के आरोप में फ्लैट मालिक आशीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों से पुलिस को फ्लैट में देह व्यापार होने की शिकायतें मिल रही थीं. मंगलवार सुबह 10 बजे पुलिस ने कोईखाली के इंद्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में छापा मार कर इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत 11 युवतियों और 10 युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों की उम्र 24 से 36 साल के बीच बतायी गयी है. ये कोलकाता और आसपास के इलाकों के रहनेवाले हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार गर्ल फोन पर संपर्क करने वाले ग्राहकों को वहां बुलाती थीं. कुछ समय से यह धंधा फ्लैट में चल रहा था. फ्लैट मालिक आशीष अग्रवाल दूसरी जगह पर रहता है. वह स्टॉक मार्केट का कारोबारी भी है. आवासन में रहनेवाली कोलकाता उच्च न्यायालय की एक महिला वकील ने बताया कि कई बार थाने को सूचना दी गयी थी. आवासन में रहनेवाले लोग ऐसी गतिविधियों से परेशान थे.

बागुइहाटी थाने के एक पूर्व ओसी ने बताया कि बागुइहाटी इलाके में सैकड़ों की तादाद में बार मौजूद हैं. एक से अधिक बार गर्ल मिला कर ऊंची कीमत में रिहायशी इलाकों में किराये पर फ्लैट लेती हैं. शाम को वे बार में काम करती हैं. इसके बाद वह अपने ग्राहकों को फ्लैट में बुलाती थीं. पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें