अब बाहर भेजे जा सकेंगे 1600 मेट्रिक टन आलू
कोलकाता : राज्य सरकार ने यहां से बाहर राज्यों में रोजाना 1600 आलू भेजने की मंजूरी दे दी है. बुधवार को राज्य सचिवालय में टास्क फोर्स के सदस्य व प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. बैठक में तय किया गया है कि पूजा के माहौल को देखते हुए यहां से रोजाना […]
कोलकाता : राज्य सरकार ने यहां से बाहर राज्यों में रोजाना 1600 आलू भेजने की मंजूरी दे दी है. बुधवार को राज्य सचिवालय में टास्क फोर्स के सदस्य व प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई.
बैठक में तय किया गया है कि पूजा के माहौल को देखते हुए यहां से रोजाना 1600 मेट्रिक टन आलू असम, ओड़िशा व झारखंड में भेजा जायेगा. इसके साथ ही व्यवसायी समिति प्रतिदिन 13 रुपये प्रति किलो की दर से राज्य सरकार ने 300 मेट्रिक टन आलू देगी, जिसे राज्य सरकार द्वारा विभिन्न बाजारों में बेचा जायेगा. राज्य सरकार के पक्ष से कहा गया है कि अभी भी बाजारों में आलू की कीमत कम नहीं हुई है, इसलिए अब सभी व्यवसायियों को बाजार में आलू की कीमत को डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 14 रुपये प्रति किलो की दर से आलू बेचने का निर्देश दिया है और इसकी कीमत पर आलू बाजार में उपलब्ध होने चाहिए. लेकिन अभी भी बाजारों में आलू की कीमत 18 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. व्यवसायियों का मानना है कि अभी भी यहां के कोल्ड स्टोरेज में पर्याप्त मात्र में आलू का स्टॉक है, अगर इसे बाहर नहीं निकाला गया तो इससे आलू व्यवसायियों को काफी नुकसान होगा. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने यहां 16 सितंबर से बाहर राज्यों में एक हजार आलू निर्यात करने का निर्देश दिया था और 200 मेट्रिक टन राज्य सरकार को देने थे. लेकिन अब इसे बढ़ा कर 1600 मेट्रिक टन कर दिया गया है.