सेल्फ हेल्प ग्रुप से सशक्त हो रही हैं महिलाएं : शतरूपा
कोलकाता: बीएनसीसीआइ की लेडीज विंग प्रगति द्वारा गुरुवार को 27वीं वार्षिक महासभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रगति की अध्यक्ष शतरूपा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस संगठन की स्थापना 1986 में की गयी. महिलाओं से जुड़ी विभिन्न सामाजिक, आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु महिलाओं को एक प्लेटफार्म देने के लक्ष्य […]
कोलकाता: बीएनसीसीआइ की लेडीज विंग प्रगति द्वारा गुरुवार को 27वीं वार्षिक महासभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रगति की अध्यक्ष शतरूपा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस संगठन की स्थापना 1986 में की गयी.
महिलाओं से जुड़ी विभिन्न सामाजिक, आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु महिलाओं को एक प्लेटफार्म देने के लक्ष्य से इसकी स्थापना की गयी.
प्रति वर्ष संगठन द्वारा ट्रेड फेयर व प्रदर्शनी आयोजित की जाती है, ताकि महिला उद्योगपतियों को व्यापार आगे बढ़ाने व संपर्क बढ़ाने का एक मौका मिल सके. सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से महिलाओं को वोकेशनल की ट्रेनिंग देकर सशक्त किया जाता है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. जरूरतमंद महिलाओं को लोन भी दिया जाता है जिससे उनका काम आगे बढ़ता रहे.
कार्यक्रम में केया सेठ आयुर्वेदिक सॉल्यूशन की प्रबंध निदेशक व अरोमा थैरेपिस्ट केया सेठ ने कहा कि अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर महिलाएं आज सफलता के मुकाम तक पहुंच रही हैं. उनकी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने काफी रिसर्च की और लोगों की जरूरत के हिसाब से उत्पाद तैयार किये. बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए उन्हें कई संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है. आज काफी घरों में उनके सौंदर्य उत्पाद प्रयोग में लाये जाते हैं. कार्यक्रम में बीएनसीसीआइ के अध्यक्ष ए के सरकार सहित लेडीज विंग प्रगति की कई महिला सदस्य उपस्थित रहीं.