पांच लाख के नकली नोट संग गिरफ्तार
मालदा: पांच लाख व 85 हजार के नकली नोटों के साथ बिहार का एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मालदा टाउन स्टेशन की जीआरपी ने अजगर अली (36) को गुरुवार की रात मालदा टाउन स्टेशन से नकली नोटों के संग गिरफ्तार किया. उसके पास से नकली नोटों के अलावा कुछ सिम कार्ड, दिल्ली […]
मालदा: पांच लाख व 85 हजार के नकली नोटों के साथ बिहार का एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मालदा टाउन स्टेशन की जीआरपी ने अजगर अली (36) को गुरुवार की रात मालदा टाउन स्टेशन से नकली नोटों के संग गिरफ्तार किया.
उसके पास से नकली नोटों के अलावा कुछ सिम कार्ड, दिल्ली जानेवाली फराक्का एक्सप्रेस का टिकट व कुछ कागजात जब्त किये गये हैं. विगत दो हफ्ते में मालदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 14 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. पुलिस ने नकली नोटों के तस्करी मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली जानेवाला था
जीआरपी सूत्रों के अनुसार अजगर अली गुरुवार शाम साढ़े सात बजे मालदा टाउन स्टेशन पर फराक्का एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहा था. जीआरपी को उस पर शक होने पर उससे पूछताछ की गयी. फिर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उसके पास स्थित बैग से नकली नोट बरामद किये गये. उसके पास से एक हजार के 440 नोट व 500 के 220 नोट थे. वह ये रुपये दिल्ली में नकली नोटों के कारोबारियों के हाथों में सौंपनेवाला था. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि पुलिस अजगर अली को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गयी है.