पर्वतारोही सुब्रत गंगोपाध्याय की मौत
कोलकाता : हिमालय को फतह करने की इच्छा ने एक और पर्वतारोही की जान ले ली है. मृत पर्वतारोही का नाम सुब्रत गंगोपाध्याय है. वह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के निवासी थे. हिमालय पर चढ़ने के दौरान उनकी मौत हो गयी. कुछ दिनों में बंगाल के दो पर्वतारोहियों ने अपने शौक व जज्बे को […]
कोलकाता : हिमालय को फतह करने की इच्छा ने एक और पर्वतारोही की जान ले ली है. मृत पर्वतारोही का नाम सुब्रत गंगोपाध्याय है. वह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के निवासी थे. हिमालय पर चढ़ने के दौरान उनकी मौत हो गयी. कुछ दिनों में बंगाल के दो पर्वतारोहियों ने अपने शौक व जज्बे को पूरा करने में अपनी जान की बलि चढ़ायी है.
20 मई 2014 को नेपाल में माउंट कंचनजंगा के पश्चिमी ओर से उतरते समय एक हिमस्खलन में बंगाल की ही युवा पर्वतारोही छंदा गायेन दो शेरपाओं के साथ गायब हो गयी थीं. काफी तलाश के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया गया था. छंदा गायेन माउंट एवरेस्ट पर चढ़नेवाली भारत की पहली महिला थी.