कल्याणी में एम्स की स्थापना पर संदेह नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कोलकाता : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि कल्याणी में एम्स की स्थापना के लिए कार्य जारी है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पत्र व्यवहार हुआ है. कल्याणी में एम्स के प्रस्ताव को सरकार ने […]
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा
कोलकाता : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि कल्याणी में एम्स की स्थापना के लिए कार्य जारी है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पत्र व्यवहार हुआ है. कल्याणी में एम्स के प्रस्ताव को सरकार ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है. सरकार ने जमीन की पेशकश की है.
इसकी जांच प्रक्रिया जारी है. बंगाल में एम्स की स्थापना में कोई संदेह नहीं है. बंगाल में झोलाछाप चिकित्सकों की बहुतायत की बाबत पूछे जाने पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें सिस्टम में लाना जरूरी है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह किसी नियामक के दायरे में न हों. यह मुद्दा बेहद गंभीर और जटिल है. इसके प्रैक्टिकल समाधान की जरूरत है. इस बाबत स्वास्थ्य सचिव से भी उनकी चर्चा हुई है. पूर्व में एक सुझाव था कि इन चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर पैरामेडिक्स के तौर पर काम करने दिया जाये. सरकार पूरे विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है.
इस संबंध में फैसला लेने के लिए देश के सभी राज्यों की सरकार के साथ विचार विमर्श किये जाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार काम कर रीह है. इसके लिए बैंगलोर के व्यास के वाइस चांसलर डॉ नागेंद्र की अध्यक्षता में कमेटी काम कर रही है. डॉ हर्षवर्धन ने जेनेरिक दवाओँ के इस्तेमाल पर भी जोर दिया. उनका यह भी कहना था कि क्वालिटी से किसी किस्म का समझौता नहीं किया जा सकता.