Advertisement
सचिन तेंडुलकर का करिश्मा: क्रिकेट स्टेडियम में बदला दुर्गा पूजा पंडाल
कोलकाता : सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों ने कोलकाता के समीप क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया है जिसमें ‘क्रिकेट के भगवान’ की 10 प्रतिमाएं लगायी गयी हैं. इस कृत्रिम स्टेडियम के कमेंटरी बॉक्स में मां दुर्गा की प्रतिमा रखी गयी है जो ऐसा लग रहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को […]
कोलकाता : सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों ने कोलकाता के समीप क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया है जिसमें ‘क्रिकेट के भगवान’ की 10 प्रतिमाएं लगायी गयी हैं. इस कृत्रिम स्टेडियम के कमेंटरी बॉक्स में मां दुर्गा की प्रतिमा रखी गयी है जो ऐसा लग रहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आशीर्वाद दे रही हैं.
लगा दो महीने का समय : इस पंडाल की थीम ‘मां दुर्गा की आराधना के साथ सचिन वंदना है.’ पंडाल के आयोजक नीलेंदु बासु कहते हैं कि वे बंगाल के युवाओं को प्रेरित करने के लिए तेंदुलकर के जीवन और उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा फोटाग्राफ और यादगार स्मृतियों के रूप में तेंदुलकर के करियर को पेश किया गया है जिसमें उनके बचपन से लेकर अंतिम मैच तक का समय शामिल है. क्लब के सदस्यों को तेंदुलकर के जीवन से जुड़ी चीजों पर रिसर्च करने में दो महीने का समय लगा.
ड्रेसिंग रूम व गैलरी भी
शहर के बाहरी हिस्से में स्थित सोनारपुर में बने इस पंडाल को रेल कालोनी सर्वजन दुर्गा समिति ने बनाया है जिसके कई सदस्य सचिन फैन क्लब का हिस्सा हैं. रोचक तथ्य यह है कि नियमित सजावटी लाइटों की जगह फ्लडलाइटें लगायी गयी हैं जबकि भक्ति गीतों की जगह तेंदुलकर के खेले गये मैचों में रवि शास्त्री की आवाज की कमेंटरी ने ले ली है. पंडाल में पिच, ड्रेसिंग रूम और गैलरी भी बनायी गयी हैं. ‘स्टेडियम’ के ऊपर बड़ी स्क्रीन में तेंदुलकर के शतकों की फुटेज दिखायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement