सारधा चिटफंड कांड की सीबीआइ जांच हो

कोलकाता: न्याय मित्र (अमीकस क्यूरी) द्वारा भले ही कलकत्ता हाइकोर्ट में जज असीम बनर्जी व जज मृणाल कांति चौधरी की खंडपीठ के सामने सारधा कांड की सीबीआइ जांच की जरूरत से इनकार किया गया हो, जनहित याचिका दायर करनेवालों की ओर से इसका विरोध किया गया है. याचिकाकर्ता बासबी राय चौधरी के वकील सुब्रत मुखर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

कोलकाता: न्याय मित्र (अमीकस क्यूरी) द्वारा भले ही कलकत्ता हाइकोर्ट में जज असीम बनर्जी व जज मृणाल कांति चौधरी की खंडपीठ के सामने सारधा कांड की सीबीआइ जांच की जरूरत से इनकार किया गया हो, जनहित याचिका दायर करनेवालों की ओर से इसका विरोध किया गया है.

याचिकाकर्ता बासबी राय चौधरी के वकील सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि मामले की सीबीआइ जांच जरूरी है. मामले का फैलाव देश भर में है. सीबीआइ ही इसकी जांच कर सकती है. भले ही सीबीआइ की निष्पक्षता पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया हो, उन्हें उसी पर भरोसा है.

सारधा के नौ निवेशकों की ओर से वकील विकास भट्टाचार्य ने कहा कि मामले की जांच केंद्र की विशेष जांच टीम से करायी जानी चाहिए. यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. कांग्रेस अधिवक्ता सेल की ओर से वकील उदय शंकर भट्टाचार्य ने भी मामले की सीबीआइ जांच पर जोर दिया. जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. फैसले को स्थगित रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version