बर्दवान अस्पताल में 14 शिशुओं की मौत की खबर

बर्दवान (पश्चिम बंगाल) : यहां स्थित बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बीते 24 घंटे में 14 शिशुओं की मौत हो गई. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ तापस कुमार घोष ने बताया कि कल आधी रात से आज सुबह 6 बजे के बीच 6 बच्चों की मौत हुई और इससे पहले 8 बच्चों ने दम तोडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 6:53 PM
बर्दवान (पश्चिम बंगाल) : यहां स्थित बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बीते 24 घंटे में 14 शिशुओं की मौत हो गई. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ तापस कुमार घोष ने बताया कि कल आधी रात से आज सुबह 6 बजे के बीच 6 बच्चों की मौत हुई और इससे पहले 8 बच्चों ने दम तोडा था.
उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ बच्चों का जन्म अस्पताल में हुआ था और शेष मामले यहां रेफर किए गए थे. इन सभी की हालत गंभीर थी. इन बच्चों की उम्र एक साल के अंदर थी.
घोष ने बताया कि त्यौहार का मौसम होने की वजह से अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है और केवल दो नर्सें 360 बच्चों की देखभाल कर रही हैं. बाद में दो अन्य नर्सों की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों के संबंधियों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया. घोष ने बताया कि अस्पताल में हालिया वर्षों में बिस्तरों की संख्या बढा दी गई लेकिन कर्मचारियों की संख्या नहीं बढाई गई.

Next Article

Exit mobile version