घर में विस्फोट होने से दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौत
बर्दमान (पश्चिम बंगाल) : बर्दमान में आज एक घर में विस्फोट होने से दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा ने कहा कि शहर के खगरागढ इलाके के एक घर में विस्फोट हुआ जिससे शकील अहमद नाम के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत […]
बर्दमान (पश्चिम बंगाल) : बर्दमान में आज एक घर में विस्फोट होने से दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.
पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा ने कहा कि शहर के खगरागढ इलाके के एक घर में विस्फोट हुआ जिससे शकील अहमद नाम के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.
अहमद मूल रुप से नदिया जिले के करीमपुर का रहने वाला था. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक सोवन मंडल की मौत बर्दमान मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. इसी अस्पताल में भर्ती दूसरे घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुयी है.
पुलिस ने कहा कि पीडितों के किसी आतंकवादी गुट से जुडे होने का संदेह है क्योंकि घर में बडी संख्या में घडियों के डायल, सिम कार्ड, और आईईडी तैयार करने के लिए जरुरी सामान मिले हैं. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अधजले कागजात भी बरामद किए हैं. यह अभी पता नहीं लग सका है कि विस्फोट कैसे हुआ.