एजेंसियां कर रही है विस्फोट में आतंकी पहलूओं की जांच

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी वर्धमान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट में लश्कर-ए-तैयबा और हूजी जैसे आतंकवादी संगठनों की संभावित संलिप्तता की पडताल कर रही है. विस्फोट में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये थे. डीआईजी (सीआईडी परिचालन) दिलीप अदक ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं को देख रहे हैं. यह बयान देने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2014 6:53 PM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी वर्धमान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट में लश्कर-ए-तैयबा और हूजी जैसे आतंकवादी संगठनों की संभावित संलिप्तता की पडताल कर रही है. विस्फोट में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये थे.
डीआईजी (सीआईडी परिचालन) दिलीप अदक ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं को देख रहे हैं. यह बयान देने का सही वक्त नहीं है लेकिन आतंकवाद जैसे कोणों और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.’’ सीआईडी अधिकारियों के एक दल ने आज विस्फोट स्थल जाकर मामले की जांच की.
पुलिस को संदेह है कि विस्फोट में मारे गये लोग किसी आतंकवादी संगठन से जुडे थे क्योंकि घर में बडी संख्या में घडी के डायल, सिमकार्ड और अन्य सामग्री मिली है जिनका आईईडी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.
दो अक्तूबर को एक घर में हुए विस्फोट में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये और एक अन्य घायल हो गया. वर्धमान शहर के खगरागढ इलाके के घर में विस्फोट हुआ था जिसमें मौके पर मारे गये एक व्यक्ति की पहचान नदिया जिले के करीमपुर के रहने वाले शकील अहमद के तौर पर की गयी. घायल हुए दो लोगों में से शोभन मंडल की वर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. दूसरा घायल हसन साहब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

Next Article

Exit mobile version