छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, मोबाइल में कैद की अश्लील तसवीरें

मालदा : सातवीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म व मोबाइल में अश्लील तसवीरों को कैद करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना मालदा शहर से 82 किलोमीटर दूर हरिशचंद्रपुर थाना अंतर्गत भिंगोल गांव की है. रविवार शाम को छात्रा के परिवारवालों द्वारा थाने में दर्ज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 4:54 AM

मालदा : सातवीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म व मोबाइल में अश्लील तसवीरों को कैद करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना मालदा शहर से 82 किलोमीटर दूर हरिशचंद्रपुर थाना अंतर्गत भिंगोल गांव की है.

रविवार शाम को छात्रा के परिवारवालों द्वारा थाने में दर्ज की गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने हरिशचंद्रपुर से भिंगोल गांव के ही युवक चाहानुर उर्फ नूर आलम (23) को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 13 वर्षीय पीडि़त छात्रा स्थानीय एक हाइस्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. युवक का घर उसके पास ही है. विगत 27 सितंबर को नूर आलम ने स्कूल से लौटते वक्त उसका अपहरण कर लिया था. उसे मुर्शिदाबाद ले जाकर फरक्का इलाके में छिपा कर रखा था.

सात दिनों तक उसने लड़की का यौन शोषण किया और मोबाइल से अश्लील तसवीरों को कैद कर लिया. नूर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने की भी धमकी दी. इधर, लड़की के पिता का कहना है कि बेटी की लापता होने के बाद से विभिन्न अज्ञात नंबरों से उनके मोबाइल में फोन आने लगे. जिसमें बताया जा रहा था कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. फिरौती के तौर पर डेढ़ लाख रुपये मांगी गयी.

तीन अक्तूबर को भिंगोल गांव से 25 किलोमीटर दूर चांचल बस स्टैंड के निकट गांव के किसी ने उनकी बेटी को देखा और उन्हें सूचित किया. बाद में चांचल से उन्होंने अपनी बेटी को बरामद किया. बेटी की मुंह से सबकुछ सुनने के बाद रविवार रात को हरिशचंद्रपुर थाना में नूर आलम के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व मोबाइल में अश्लील तसवीर कैद करने संबंधी शिकायत दर्ज करायी. हरिशचंद्रपुर थाना के आइसी बाबीन मुखर्जी ने बताया कि लड़की के पिता व युवक दोनों ही पेशे से मजदूरी का काम करते हैं. नूर आलम ने पूछताछ के क्रम में बताया कि लड़की के साथ उसका काफी पुराना संपर्क था. जबकि पीडि़ता ने इससे इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version