कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में नया मोड़ आया है. देश के विभिन्न महानगरों में सारधा की संपत्ति के साथ-साथ अब विदेशों में भी सारधा की संपत्ति का पता चला है. सारधा कांड की जांच के मद्देनजर सीबीआइ की एक टीम एक प्रभावशाली लोगों को साथ लेकर सिंगापुर गयी है.
सीबीआइ अधिकारी के अनुसार सिंगापुर में छह ट्रस्ट के बैंक एकाउंट का पता चला है. इसके साथ ही वहां सारधा की कुछ संपत्तियों का भी पता चला है. सारधा की ओर से उसकी खरीदारी की गयी थी. सीबीआइ अधिकारियों के अनुसार जिन एकाउंटों का पता चला है, उनमें सुदीप्त सेन के पैसे रखे जाते थे. उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय को विदेशों में रुपये भेजने की जानकारी मिली थी. अब उसकी पुष्टि हो रही है.