मालदा में फटा बम, तीन जख्मी
मालदा : बर्दवान में बम विस्फोट की घटना के बाद अब वैसी ही घटना मालदा जिले में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम बनाते वक्त विस्फोट हो जाने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गये हैं. गंभीर हालत में उन्हें मालदा शहर के गांवगाछी इलाके के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया. विस्फोट रविवार […]
मालदा : बर्दवान में बम विस्फोट की घटना के बाद अब वैसी ही घटना मालदा जिले में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम बनाते वक्त विस्फोट हो जाने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गये हैं. गंभीर हालत में उन्हें मालदा शहर के गांवगाछी इलाके के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया.
विस्फोट रविवार रात आठ बजे के आसपास मालदा शहर से 10 किलोमीटर दूर इंग्लिशबाजार थाना अंतर्गत महदीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में हुई. इस घटना को जिला पुलिस अधीक्षक ने छोट-मोटी घटना करार दिया है. हालांकि जिले के खुफिया विभाग के अफसरों का कहना है कि जहां विस्फोट हुआ, वहां से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन का अंतरराज्यीय रेलवे मार्ग व 34 नंबर राजमार्ग है. इसके अलावा विस्फोट स्थल से भारत-बांग्लादेश सीमा की दूरी आठ किलोमीटर है. पुलिस को बम बनाने की कई सामग्री हाथ लगी है.