तापस के खिलाफ शिकायत करनेवाले को सीआइडी ने किया तलब
कोलकाता : तृणमूल सांसद तापस पाल के बयान के बाद उनके खिलाफ शिकायत करने वाले विप्लव चौधरी को सीआइडी ने तलब किया. विप्लव चौधरी का कहना है कि चूंकि उन्होंने शासक दल के सांसद के खिलाफ आरोप लगाया है. इस कारण सीआइडी ने उन्हें तलब किया है. उनसे सीआइडी के भवानीभवन में पूछताछ की जा […]
कोलकाता : तृणमूल सांसद तापस पाल के बयान के बाद उनके खिलाफ शिकायत करने वाले विप्लव चौधरी को सीआइडी ने तलब किया. विप्लव चौधरी का कहना है कि चूंकि उन्होंने शासक दल के सांसद के खिलाफ आरोप लगाया है. इस कारण सीआइडी ने उन्हें तलब किया है. उनसे सीआइडी के भवानीभवन में पूछताछ की जा रही है. सीआइडी यह पूछताछ कर रही है कि तापस पाल ने क्या बयान दिया था तथा उस बयान के उनके पास क्या प्रमाण है. इसकी पूछताछ की जा रही है.