संदकफू की चोटी पर जायेंगी सीएम

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 13 अक्तूबर को उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं और अपने इस दौरे के दौरान वह संदकफू की चोटी पर चढ़ेंगी, जो करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. अगर सीएम इस चोटी पर चढ़ती हैं तो वह राज्य की पहली ऐसी सीएम होंगी, जो संदकफू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 7:44 AM
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 13 अक्तूबर को उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं और अपने इस दौरे के दौरान वह संदकफू की चोटी पर चढ़ेंगी, जो करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. अगर सीएम इस चोटी पर चढ़ती हैं तो वह राज्य की पहली ऐसी सीएम होंगी, जो संदकफू की चोटी पर चढ़ेंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सितंबर महीने में उत्तर बंगाल दौरे के समय ही कहा था कि वह अक्तूबर महीने में फिर एक बार यहां आयेंगी और इस बार वह संदकफू की चोटी पर ट्रैकिंग करते हुए जायेंगी.
सितंबर महीने में सीएम ने कालिम्पोंग में लेपचा डेवलपमेंट बोर्ड के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वहां से छह किमी की दूर पर स्थित दिओलो हिल्स पर गयी थीं, वहां तक पहुंचने में उनको करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. इसके बाद ही सीएम ने संदकफू चोटी पर जाने की इच्छा जाहिर की थी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 13 अक्तूबर को सीएम उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी और इस दौरान ही वह 26 किमी लंबे संदकफू चोटी पर जायेंगी. उनकी यह यात्र मानेयभंजन से शुरू होगी.
वहीं, जानकारों का मानना है कि सीएम अगर इस चोटी पर जाती हैं तो इसके बाद यहां आनेवाले सैलानियों की संख्या भी बढ़ेगी और अन्य लोग भी यहां जाने की इच्छा जाहिर करेंगे. इससे उत्तर बंगाल के पर्यटन उद्योग को काफी बढ़वा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version