कोलकाता: प्रतिष्ठित बोस संस्थान के रजिस्ट्रार के खिलाफ यौनाचार और भाई भतीजावाद की शिकायत मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को रजिस्ट्रार सुरजीत पाणीग्राही के खिलाफ एक लड़की को स्टेनोग्राफर की नौकरी देने का लालच देकर उसका यौन शोषण करने की शिकायत मिली थी.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि उन पर यौन शोषण के आरोप लगे थे और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें निलंबित करने का सुझाव संस्थान की शासकीय परिषद को दिया था.
इसके बाद परिषद उन्हें निलंबित कर दिया. अब सीवीसी उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू करेगी. एनजीओ इंडियाज स्माइल ने रजिस्ट्रार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. सूत्रों के अनुसार जीव विज्ञानी और वरिष्ठ प्रोफेसर संपा दास को संस्थान का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.