एफटीए से भारत-इस्राइल व्यापार तीन गुना होगा
कोलकाता: प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) होने के बाद भारत और इस्राइल का द्विपक्षीय व्यापार तीन गुना हो जाएगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]
कोलकाता: प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) होने के बाद भारत और इस्राइल का द्विपक्षीय व्यापार तीन गुना हो जाएगा.
भारत में इस्राइल के राजदूत एलन उषपिज ने आज यहां सीआईआई के परिचर्चा सत्र में कहा, ‘‘2011 में भारत-इस्राइल व्यापार 5 अरब डालर का था, जो 2012 में थोड़ा घट गया. 2013 में इसमें इजाफा होने की उम्मीद है.’’
उन्होंने कहा कि एफटीए के बाद दोनों देशों का आपसी व्यापार 15 अरब डालर पर पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच एफटीए वार्ता पिछले तीन साल से चल रही है. इसका अगला दौर नई दिल्ली में होगा.