दुष्कर्म पीड़ितों को पुनर्वास देना चाहती है सरकार

कोलकाता : एसिड घटना की शिकार पीड़ितों के साथ- साथ अब राज्य सरकार दुष्कर्म की घटना से पीड़ित युवती व महिलाओं के लिए भी पुनर्वास की व्यवस्‍था करने की योजना बनायी है. दुष्कर्म की पीड़िता को चिकित्सा खर्च के साथ ही उनको मुआवजा भी दिया जायेगा. पीड़ितों को कितना मुआवजा दिया जायेगा और उनके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 6:49 AM
कोलकाता : एसिड घटना की शिकार पीड़ितों के साथ- साथ अब राज्य सरकार दुष्कर्म की घटना से पीड़ित युवती व महिलाओं के लिए भी पुनर्वास की व्यवस्‍था करने की योजना बनायी है. दुष्कर्म की पीड़िता को चिकित्सा खर्च के साथ ही उनको मुआवजा भी दिया जायेगा.
पीड़ितों को कितना मुआवजा दिया जायेगा और उनके लिए किस प्रकार से पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी, इस संबंध में राज्य के महिला कल्याण विभाग की ओर से राज्य के वित्त मंत्रलय को प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसके तहत वित्त विभाग से इस योजना के लिए फंड मुहैया कराने की मांग की गयी है.
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में किसी भी महिला पर एसिड हमला होने पर सरकार द्वारा पीड़िता को मुआवजा व पुनर्वास दिया जाता था, अब राज्य सरकार दुष्कर्म पीड़ितों को भी यह सुविधा प्रदान करना चाहती है.
केंद्रीय क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यहां दुष्कर्म की घटनाएं काफी कम हुई है. इसके बावजूद राज्य सरकार दुष्कर्म पीड़ितों को मुख्य धारा में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
राज्य के महिला व शिशु कल्याण विभाग की ओर से कई योजनाएं तैयार की गयी हैं, जिसमें पीड़ितों को सभी प्रकार की नि:शुल्क चिकित्सा, पुनर्वास की व्यवस्था के साथ-साथ आर्थिक मुआवजा दिया जायेगा. विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस संबंध में रिपोर्ट सौंप दी गयी है. उनकी अनुमति मिलते ही इस पर कार्य शुरू किया जायेगा.