एनआइए की जांच में सनसनीखेज खुलासा

कोलकाता : बर्दवान के खगड़ागढ़ विस्फोट कांड की जांच के दौरान नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने मंगलकोट के सिमुलिया से जो नैनो कार जब्त की है, उस पर भारतीय सेना लिखा हुआ है. यही नहीं, नारंगी रंग की नैनो कार का नंबर डब्ल्यूबी 58एफ-6948 है, लेकिन पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 6:55 AM

कोलकाता : बर्दवान के खगड़ागढ़ विस्फोट कांड की जांच के दौरान नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने मंगलकोट के सिमुलिया से जो नैनो कार जब्त की है, उस पर भारतीय सेना लिखा हुआ है.

यही नहीं, नारंगी रंग की नैनो कार का नंबर डब्ल्यूबी 58एफ-6948 है, लेकिन पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि यह किसी चार पहिया वाहन का नंबर नहीं है, बल्कि मुर्शिदाबाद के लालगोला के क विरूल इसलाम की बाइक का नंबर है. क विरूल का कहना है कि उसने 2005 में मोटरसाइकिल खरीदी है.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर, एनएआइ टीम के सदस्यों का कहना है कि बर्दवान विस्फोट कांड में गिरफ्तार आमीना बीबी तथा रजिया बीबी इसी नैनो से खगड़ागढ़ से मंगलकोट स्थित सिमुलिया मदरसा आती थीं. इस मदरसे में वह लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देती थीं. इस बीच, एनआइए की टीम ने रात भर सिमुलिया मदरसा की तलाशी चलायी. तलाशी के दौरान एनएआइ की टीम ने बड़ी मात्र में पत्रिका, लैपटॉप चाजर्र, बालू का बस्ता तथा ट्रैक बरामद किया है.

जिहादी पत्रिका में क्या लिखा हुआ है. इसका पता लगाने के लिए उर्दू विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू की है. एनएआइ अधिकारियों का कहना है कि मदरसा के पास स्थित तालाब की भी तलाशी करवायी जायेगी. खुफिया अधिकारियों का कहना है कि मदरसा में युवा आतंकियों को जेहादी भाषण व अस्त्र प्रशिक्षण दिया जाता था. तलाशी के दौरान एनएआइ टीम को पुरुष का पोशाक भी मिला है. इस पोशाक को देखकर खुफिया अधिकारियों को आशंका है कि महिलाओं के साथ-साथ मदरसा में पुरुषों की भी आवाजाही थी.

गौरतलब है कि बर्दवान जिले के खगड़ागढ़ में दो अक्तूबर को एक मकान में विस्फोट होने से दो संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गयी थी, जबकि एक घायल हो गया. घटना के सिलसिले में दो महिलाओं सहित अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की एनआइए जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version