सगी मां पर बेटे के कत्ल का आरोप
कोलकाता: यादवपुर इलाके में बंद कमरे में मासूम की रहस्यमय मौत को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है. मामले में मृतक की मां पर हत्या का आरोप लगा है. घटना गुलाम हुसैन शाह रोड में बुधवार देर रात घटी. मृतक शुभोदीप दास (13) यादवपुर इलाके के साउथ प्वायंट स्कूल में क्लास सात का छात्र था. […]
कोलकाता: यादवपुर इलाके में बंद कमरे में मासूम की रहस्यमय मौत को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है. मामले में मृतक की मां पर हत्या का आरोप लगा है. घटना गुलाम हुसैन शाह रोड में बुधवार देर रात घटी. मृतक शुभोदीप दास (13) यादवपुर इलाके के साउथ प्वायंट स्कूल में क्लास सात का छात्र था. उसकी मां भास्वती दास के मुताबिक बुधवार रात जब खाना देने वह बेटे के कमरे में गयी तो उसे फंदे से लटका पाया.
भास्वती की सास सिउली रानी दास ने अपनी बहू के खिलाफ यादवपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है. सिउली का आरोप है कि 2006 में पति बनिक दास की मौत के बाद भास्वती का अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध था.
कई बार उसके बेटे ने आस-पास के लोगों के अलावा अपनी दादी से इसकी शिकायत भी की थी. इसके बाद से शुभोदीप को बिना कारण उसकी मां मारती-पीटती रहती थी. अक्सर उसे कमरे में बंद कर अपने काम से घर के बाहर निकल जाती थी. बुधवार को भी अपने बेटे को कमरे में बंद कर वह घर के बाहर निकली थी. वापस अपने एक मित्र के साथ लौटी और बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी.
भास्वती की बात पर विश्वास भी कर लिया जाये तो जिस कमरे में शुभोदीप का शव पाया गया है उसका हाइट शुभोदीप के हाइट के बराबर है. ऐसे में उस कमरे में वह वहां फांसी लगा ही नहीं सकता. उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया जा रहा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया सिउली का बहू से अक्सर विवाद होता था. लिहाजा उसके द्वारा लगाये गये आरोप की जांच स्थानीय थाने के अलावा कोलकाता पुलिस के होमेशाइड विभाग की टीम भी कर रही है.