बंगाल के चार पर्वतारोही लापता

कोलकाता : नेपाल के अन्नपूर्णा अभियान के दौरान 14 अक्तूबर को राज्य के सात पर्वतारोही लापता हो गये. वे 14 अक्तूबर को हुई बर्फबारी में वे फंस गये थे. नेपाल सरकार उन लोगों की तलाश कर रही है. आठ अक्तूबर को बंगाल से सात पर्वतारोही पर्वतारोहण के लिए गये थे. उनके साथ देश विदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 5:25 AM
कोलकाता : नेपाल के अन्नपूर्णा अभियान के दौरान 14 अक्तूबर को राज्य के सात पर्वतारोही लापता हो गये. वे 14 अक्तूबर को हुई बर्फबारी में वे फंस गये थे. नेपाल सरकार उन लोगों की तलाश कर रही है.
आठ अक्तूबर को बंगाल से सात पर्वतारोही पर्वतारोहण के लिए गये थे. उनके साथ देश विदेश के लगभग 30 पर्वतारोही थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता पर्वतारोहियों में हुगली के वैद्यवाटी और सेवड़ाफूली के इंद्रनील घोष और तथागत जेना तथा बैरकपुर के शुभमय घोष तथा डोमजूर के सुनील सेन शामिल हैं, जबकि बंगाल के तीन और पर्वतारोही पार्थ बनर्जी, रामचंद्र मित्र व रणजीत दत्ता को घायल हालत में नेपाल के चू गांव स्थित अस्पताल में भरती कराया गया है.
गुरुवार को नेपाल सरकार ने हेलीकॉप्टर की मदद से तलाश शुरू की थी, लेकिन खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान देर तक नहीं चला. इलाजरत हुगली के पर्वतारोहियों ने अपने परिजनों को बताया कि 14 अक्टूबर को पर्वतारोहण के दौरान ही उनका संपर्क उनके मित्रों टूट गया और अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version