सात बांग्लादेशी सीमा से गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी/बालुरघाट : जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक की भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित बेरूबाड़ी के गौड़चंडी इलाके से गुरुवार देर रात को बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी समेत दो युवकों को दबोचा. शुक्रवार को दोनों को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना के पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. इनके नाम प्रदीप कुमार बर्मन व विश्वनाथ राय हैं. प्रदीप कुमार बांग्लादेश के पंचगर […]
जलपाईगुड़ी/बालुरघाट : जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक की भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित बेरूबाड़ी के गौड़चंडी इलाके से गुरुवार देर रात को बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी समेत दो युवकों को दबोचा. शुक्रवार को दोनों को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना के पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. इनके नाम प्रदीप कुमार बर्मन व विश्वनाथ राय हैं.
प्रदीप कुमार बांग्लादेश के पंचगर जिले के लालगड़ नतून हाट व विश्वनाथ सदर ब्लॉक के पश्चिम बेरूबाड़ी ग्राम पंचायत के मानिकगंज का रहनेवाला है. इनके पास से बीएसएफ ने बांग्लादेशी 200 रुपये व एक भारतीय नंबर की बाइक जब्त की है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस व बीएसएफ ने बताया कि ये दोनों अंतरराज्यीय सीमा से तस्करी में लिप्त हैं. दूसरी ओर, घुसपैठ के आरोप में पांच बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया गया. गुरुवार रात को बालुरघाट बस स्टैंड इलाके से इन्हें संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया. पुलिस को शक होने पर इनसे पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि ये लोग बांग्लादेशी है. दलाल के जरिये ढाई लाखरुपये देकर हिली सीमा से ये लोग भारत में आये हैं.
काम की तलाश में कोलकाता जाने के लिए वे बालुरघाट बस स्टैंड पर आये थे. इनके नाम रासेल मियां, मोहम्मद आश्रबुल इसलाम, मो दिलबर, मो मोकारम, मो जहांगीर है. पांचों युवक बांग्लादेश के किशोरगंज इलाके के रहनेवाले हैं. इनके पास से दो मोबाइल समेत एक बांग्लादेशी सिम कार्ड व एक भारतीय सिम कार्ड बरामद हुआ है. बालुरघाट थाना के आइसी विपुल बनर्जी ने बताया कि शुक्रवार को इन बांग्लादेशियों को अदालत में पेश किये जाने पर न्यायाधीश ने इन्हें चार दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.