मदरसा से बरामद विस्फोटक किये गये नष्ट

कोलकाता : बर्दवान कांड में मदरसा के अंदर एक से बरामद विस्फोटक शुक्रवार को एनआइए के अधिकारियों ने एनएसजी के अधिकारियों की मदद से सभी विस्फोटक को नष्ट कर दिया. एनआइए सूत्रों के मुताबिक मदरसा के अंदर से एनएसजी के कमांडो ने एक खुफिया कमरे से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया था. शुक्रवार को एनएसजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 5:43 AM
कोलकाता : बर्दवान कांड में मदरसा के अंदर एक से बरामद विस्फोटक शुक्रवार को एनआइए के अधिकारियों ने एनएसजी के अधिकारियों की मदद से सभी विस्फोटक को नष्ट कर दिया. एनआइए सूत्रों के मुताबिक मदरसा के अंदर से एनएसजी के कमांडो ने एक खुफिया कमरे से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया था.
शुक्रवार को एनएसजी व एनआइए के अधिकारियों ने बैठक कर उन जब्त विस्फोटकों को नष्ट करने का निर्णय लिया. जिसके बाद 39 में से 37 विस्फोटकों को एनएसजी के विस्फोटक दस्ते के कमांडो ने दोपहर को नष्ट कर दिया गया. बाकी बचे दो बम को नेशनल बम डाटा सेंटर में निरस्त कर उसे रिजर्व रखा गया है.
अधिकारियों का कहना है कि इस बम की जांच करने के बाद आतंकियों द्वारा अपनाने की जानकारी हासिल होगी. ज्ञात हो कि संदिग्ध आतंकियों के कई ठिकानों में से एक मदरसा की जांच में एनएसजी के जवानों को विस्फोटक का जखीरा मिला था.

Next Article

Exit mobile version