Advertisement
पुलिसवालों को करें सस्पेंड
कोलकाता : बर्दवान विस्फोट कांड में जहां राज्य पुलिस कुछ भी हासिल नहीं कर सकी थी. वहीं एनआइए ने विस्फोट स्थल से कुछ ही दूर से भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया. यह क्या साबित करता है. क्या जानबूझ कर उक्त विस्फोटकों की बरामदगी राज्य पुलिस ने नहीं की. उक्त जांच कार्य में जुटी राज्य […]
कोलकाता : बर्दवान विस्फोट कांड में जहां राज्य पुलिस कुछ भी हासिल नहीं कर सकी थी. वहीं एनआइए ने विस्फोट स्थल से कुछ ही दूर से भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया. यह क्या साबित करता है. क्या जानबूझ कर उक्त विस्फोटकों की बरामदगी राज्य पुलिस ने नहीं की. उक्त जांच कार्य में जुटी राज्य पुलिस के संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड किया जाना चाहिए.
यह बातें प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहीं. उन्होंने कहा : एनआइए की सफलता के बाद मुख्यमंत्री को एनआइए का पूर्व में विरोध करने पर माफी मांगनी चाहिए. यह माफी फेसबुक पर भी मांगी जा सकती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि वह अपनी पार्टी में परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं. भले ही यह उनकी पार्टी का मामला है, लेकिन वह अपने भविष्य की सोच कर ऐसा कर रही हैं.
लेक मॉल करार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन कोलकाता नगर निगम के लेक मॉल करार में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा की ओर से निगम कार्यालय केसामने प्रदर्शन व सभा का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा का कहना
था कि लेक मॉल के लिए निगम ने घोटाला करते हुए वेंकटेस समूह को फायदापहुंचाया. यह सारधा की तरह ही घोटाला है, लेकिन उन्हें सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि उनका हाल भी सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन की तरह हो सकता है.
मौके पर उपस्थित दार्जिलिंग के सांसदएसएस अहलुवालिया ने भी मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए सारधा कांड के संबंध
में राज्य सरकार द्वारा सीबीआइ जांच का विरोध करने का मुद्दा उठाया. भाजपा केबंगाल के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने ‘टीएमसी’ को ‘तृणमूल ममता करप्शन’ का नाम दिया. उन्होंने तृणमूल पर घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया. सभा में प्रदेश भाजपा सचिव रितेश तिवारी व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement