कालेधन के मुद्दे पर केंद्र ने पलटी मारी : तृणमूल
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार ने काले धन के मुद्दे पर पलटी मारी है और यह हैरान करने वाली बात है. पार्टी ने कहा कि वह संसद के भीतर और बाहर सरकार के इस रुख का विरोध करेगी. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार ने काले धन के मुद्दे पर पलटी मारी है और यह हैरान करने वाली बात है. पार्टी ने कहा कि वह संसद के भीतर और बाहर सरकार के इस रुख का विरोध करेगी.
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि तृणमूल कांग्रेस काले धन के मुद्दे पर भाजपा के अपना रुख बदलने की निंदा करती है. यह हैरान करने वाली बात है. काले धन के बाबत सरकार की कानूनी दलीलें दरअसल एक बहाना है. भाजपा ने कौन से ठोस कदम उठाए हैं ?
सिर्फ बोलना ही काफी नहीं है. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि काले धन पर भाजपा सरकार का यह रुख हैरान करने वाला है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यूपीए के खिलाफ जो भावनाएं थीं यह उससे धोखा है. तृणमूल कांग्रेस काले धन के मुद्दे पर भाजपा के इस रुख का विरोध करेगी.
हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो कुछ और कहती थी और अब जब सरकार में है तो कोई और भाषा बोल रही है. पिछले 100 दिन में यह वादे तोड़ने वाली सरकार बनकर रह गई है. वे बहाना नहीं बना सकते और कानूनी दांव-पेंच की आड़ नहीं ले सकते.