अविश्वास प्रस्ताव लायेगी कांग्रेस

बर्दवान कांड के बाद सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं : अधीर कहा : राज्य में उद्योग के नाम पर बम उद्योग पनप रहा कोलकाता : कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान किया है. शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने के बाद मीडिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 3:22 AM
बर्दवान कांड के बाद सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं : अधीर
कहा : राज्य में उद्योग के नाम पर बम उद्योग पनप रहा
कोलकाता : कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान किया है. शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.
राज्य में उद्योग के नाम पर बम उद्योग पनप रहा है. बर्दवान धमाका कांड के बाद इस सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है. इसलिए हम लोगों राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. कांग्रेस विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे.
हर मोरचे पर राज्य सरकार की नाकामी एवं कानून-व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ उसी दिन कांग्रेस की ओर से विधानसभा अभियान भी किया जायेगा. श्री चौधरी ने कहा कि बर्धमान जैसी बड़ी घटना के बावजूद मुख्यमंत्री खामोश रहीं और जब उन्होंने मुंह खोल तो अपनी पुलिस की पीठ थपथपाई. हमें उनसे इससे बढ़ कर और कोई उम्मीद नहीं थी.
बर्धमान कांड के लिए राज्य की तृणमूल सरकार के साथ-साथ केंद्र की भाजपा सरकार को भी कठघड़े में खड़ा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि जांच के लिए एनआइए को काफी देर से लाया गया. देरी के कारण एनआइए को जांच में काफी दिक्कत हो रही है.
हमें एक सुनहरा मौका मिला था, पर राज्य व केंद्र सरकार ने इस मौके को गंवा दिया, जिसके कारण इस घटना के पीछे छिपी बड़ी-बड़ी मछलियां हमारे हाथ से निकल गयीं. उन्होंने कहा कि एनआइए की जांच में देरी के लिए राज्य के साथ केंद्र सरकार भी बराबर की जिम्मेदार है. घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर फौरन इस घटना की जांच एनआइए के हवाले करना चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बर्धमान कांड को भाजपा सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रही है. इस घटना के बाद घुसपैठ का मामला उठने लगा है. कांग्रेस ने हमेशा घुसपैठ का विरोध किया है. पर भाजपा इसके बहाने समाज को बांटने का प्रयास कर रही है. घुसपैठ रोकने के लिए केंद्र को सीमा पर चौकसी बढ़ानी होगी. सारधा मामले में पेंटर शुभप्रसन्ना से हो रही पूछताछ के बारे में श्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने हमेशा तृणमूल की दलाली की है.
उनकी दलाली का रहस्य अब खुल गया है. शुभप्रसन्ना इस मामले पर मुंह खोलें और दुनिया के बतायें कि मुख्यमंत्री की पेंटिंग किस-किस ने खरीदी और कितने में खरीदी. उन्होने कहा कि अब तो हम लोगों को बुद्धिजीवि के नाम से भी डर लगने लगा है.

Next Article

Exit mobile version