चाय बागानों के श्रमिकों को 16% बोनस

पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्तर बंगाल में चाय उद्योग ने 19 प्रतिशत बोनस भुगतान पर समझौता किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:42 AM

कोलकाता. उत्तर बंगाल के डुआर्स और तराई क्षेत्रों के चाय बागानों के श्रमिकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 16 प्रतिशत बोनस मिलेगा. एक उद्योग निकाय ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारतीय चाय संघ (टीएआइ) ने सोमवार को बयान में कहा कि ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों और नियोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले बागान संघों की परामर्शदात्री समिति (सीसीपीए) के सदस्यों के बीच उचित विचार-विमर्श के बाद बोनस पर समझौता हुआ है. टीएआइ ने कहा कि उद्योग लंबे समय से गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्तर बंगाल में चाय उद्योग ने 19 प्रतिशत बोनस भुगतान पर समझौता किया था. टीएआइ के अनुसार, उत्तर बंगाल में चाय बागानों की आर्थिक स्थिरता ‘खतरे’ में है. प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने बागान के पौधों को प्रभावित किया है, जिससे वर्ष के दौरान उत्पादन में काफी गिरावट आयी है. टीएआइ ने कहा कि पहली और दूसरी तोड़ाई की फसल, जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली चाय पैदा करती है, को नुकसान हुआ है, जिससे बागानों का नकदी प्रवाह प्रभावित हुआ है. टीएआइ ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद, प्रबंधन ने औद्योगिक शांति और सद्भाव के लिए बोनस अधिनियम 1965 के अतिरिक्त कुछ प्रतिपूरक भुगतान करने का निर्णय लिया है. 16 प्रतिशत के आंकड़े पर सहमति बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version