विस चुनावों की जीत से प्रदेश भाजपा उत्साहित, बंगाल में दिखेगा असर

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि महाराष्ट्र व हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का असर पश्चिम बंगाल पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि नरेंद्र मोदी की आंधी कायम है. बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं में इस जीत के बाद नये जोश का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 6:39 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि महाराष्ट्र व हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का असर पश्चिम बंगाल पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि नरेंद्र मोदी की आंधी कायम है. बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं में इस जीत के बाद नये जोश का संचार होगा.
पश्चिम बंगाल में जो बदहाली है, उसे केवल भाजपा ही दूर कर सकती है. नरेंद्र मोदी के विकास की धारा को राज्य में प्रवाहित करने के लिए जनता भी उनके साथ है. अब तक राज्य की जो मुख्य विरोधी शक्ति के तौर पर खुद को कहनेवाली माकपा की हालत बेहद खराब हो चली है. उपचुनाव में उसके उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो जा रही है. माकपा अब सांप्रदायिक राजनीति का सहारा ले रही है. बनगांव लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर व मतुआ संप्रदाय की नागरिकता का मुद्दा उठा रही है.
श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि पहले ही माकपा शरणार्थियों का खून बहा चुकी है. अपनी सत्ता के 34 वर्षो तक उसने मतुआ संप्रदाय की नागरिकता के मुद्दे का समाधान नहीं किया. अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए अब वह यह मुद्दा उठा रही है.

Next Article

Exit mobile version