माकपा समर्थक की पीट-पीट कर हत्या
विजय जुलूस के दौरान तृणमूल का तांडव घर पर पटाखा फेंकने का किया था विरोध तीन घायल, अस्पताल में भरती चोपड़ा में भारी तनाव रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थानांतर्गत मटियाली गांव में विजय जुलूस के दौरान तृणमूल समर्थकों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि उसके एक पुत्र को […]
विजय जुलूस के दौरान तृणमूल का तांडव
घर पर पटाखा फेंकने का किया था विरोध
तीन घायल, अस्पताल में भरती
चोपड़ा में भारी तनाव
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थानांतर्गत मटियाली गांव में विजय जुलूस के दौरान तृणमूल समर्थकों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि उसके एक पुत्र को भी पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद पर कब्जा करने के बाद पूरे जिले में तृणमूल समर्थक जुलूस निकाल रहे थे. इसी क्रम में चोपड़ा थानांतर्गत मटियाली में भी बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक जुलूस निकाल रहे थे.
इसी दौरान हरिपद राय नाम के एक व्यक्ति के घर पर तृणमूल समर्थकों ने पटाखा फेंक दिया. उस समय हरिपद राय अपने परिवारवालों के साथ खाना खा रहे थे. घर के ऊपर पटाखा फोड़े जाने की घटना से नाराज हरिपद राय तथा उनके पुत्र विमलेश राय बाहर आये और तृणमूल समर्थकों की इस हरकत का विरोध किया. इसके बाद तृणमूल समर्थकों ने कथित तौर पर बाप-बेटे की जम कर पिटाई कर दी. इस मारपीट की घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. दोनों को तत्काल बेलुआ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हरिपद राय को मृत घोषित कर दिया.
उनके बेटे विमलेश राय की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. हरिपद राय माकपा समर्थक थे. पीट-पीट कर उनको मार डालने की इस घटना के बाद माकपा समर्थकों का गुस्सा भड़क गया. तृणमूल समर्थकों के साथ इन लोगों की संघर्ष की घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हो गये हैं.
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं रैफ के जवानों की वहां तैनाती की गयी है. उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सैयद वाकर रजा ने इस घटना की पुष्टि की है. पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हरिपद राय के परिवारवालों की ओर से इस संबंध में चोपड़ा थाने में एक मामला भी दर्ज कराया गया है.