ईडन गार्डन्स को मिल सकती है चौथे वनडे की मेजबानी

कोलकाता : यह अभी आधिकारिक नहीं है लेकिन ईडन गार्डन्स को भारत और श्रीलंका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के 13 नवंबर को होने वाले चौथे वनडे की मेजबानी मिल सकती है. बंगाल क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष बिश्वरुप डे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें 13 नवंबर को चौथे वनडे की मेजबानी मिल सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:17 PM
कोलकाता : यह अभी आधिकारिक नहीं है लेकिन ईडन गार्डन्स को भारत और श्रीलंका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के 13 नवंबर को होने वाले चौथे वनडे की मेजबानी मिल सकती है.
बंगाल क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष बिश्वरुप डे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें 13 नवंबर को चौथे वनडे की मेजबानी मिल सकती है. यहां इससे पहले मैच का आयोजन करना मुश्किल है क्योंकि हमें एमएके पटौदी लेक्चर की तैयारी करनी है और बोर्ड अधिकारी दस नवंबर तक व्यस्त रहेंगे.’’
उन्होंने इसके साथ ही बताया कि आईसीसी चेयरमैन और बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन निजी दौरे पर रविवार को यहां आएंगे.
डे ने कहा, ‘‘वह एक एनजीओ का उदघाटन करने के लिये यहां आएंगे और यह उनका निजी दौरा है. आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यह शहर का उनका पहला दौरा होगा. ’’

Next Article

Exit mobile version