सियालदह-राणाघाट के बीच रेल परिचालन के 162 वर्ष पूरे

सियालदह से राणाघाट के बीच ट्रेन परिचालन के ऐतिहासिक 162 वर्ष रविवार को पूरे हो गये. इस विशेष दिन का सियालदह डिविजन में जश्न मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 1:08 AM

कोलकाता. सियालदह से राणाघाट के बीच ट्रेन परिचालन के ऐतिहासिक 162 वर्ष रविवार को पूरे हो गये. इस विशेष दिन का सियालदह डिविजन में जश्न मनाया गया. सियालदह-राणाघाट खंड पर रेल सेवा 29 सितंबर 1862 को शुरू हुई थी. इस अवसर पर सियालदह स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में एजीएम पूर्व रेलवे सुमित सरकार, डीआरएम सियालदह मंडल दीपक निगम ने सियालदह-राणाघाट ईएमयू ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन को फूलों से सजाया गया था. सियालदह स्टेशन पर सियालदह-राणाघाट सेक्शन के समृद्ध इतिहास को लेकर फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी थी. साथ ही सियालदह, बैरकपुर और राणाघाट में स्वच्छता ही सेवा थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया.

बता दें कि इस रेलवे लाइन के शुरू होने से उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों का तेजी से सामाजिक एवं आर्थिक विकास हुआ. आज सियालदह भारत का सबसे व्यस्त जंक्शन भी बन गया है. यहां से हर रोज लगभग 900 ईएमयू लोकल ट्रेनों का परिचालन होता है और 12-15 लाख लोग यात्रा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version