सारधा चिटफंड कांड : शुभप्रसन्ना से फिर होगी पूछताछ
कोलकाता : सारधा चिटफंड कांड में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) फिर वरिष्ठ चित्रकार व तृणमूल के करीबी माने जानेवाले शुभाप्रसन्ना भट्टाचार्य को तलब करेगा. इसके पहले भी कई बार शुभाप्रसन्ना इडी दफ्तर में उपस्थित हो चुके हैं. सीबीआइ ने उनसे पूछताछ की है. चैनल की बिक्री को लेकर शुभाप्रसन्ना पर दबाव डालने का आरोप लगा था. […]
कोलकाता : सारधा चिटफंड कांड में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) फिर वरिष्ठ चित्रकार व तृणमूल के करीबी माने जानेवाले शुभाप्रसन्ना भट्टाचार्य को तलब करेगा. इसके पहले भी कई बार शुभाप्रसन्ना इडी दफ्तर में उपस्थित हो चुके हैं. सीबीआइ ने उनसे पूछताछ की है. चैनल की बिक्री को लेकर शुभाप्रसन्ना पर दबाव डालने का आरोप लगा था.
उसके बाद चित्रकार केबयान व उनके द्वारा पेश किये गये दस्तावेज में अंतर पाया गया था. इसी कारण इडी ने फिर से शुभाप्रसन्ना को तलब करने का निर्णय किया है. केवल शुभाप्रसन्ना नहीं वरन बृहत्तर षड्यंत्र के भागीदार बनने के आरोप में तृणमूल के करीबी कई व्यवसायियों व क्लब के अधिकारियों को सीबीआइ समन भेजना शुरू करेगी. राजनीतिक नेताओं को भी बुलाया जायेगा.