जोड़ाबागान : गृहवधू ने फंदा लगा कर दी जान

कोलकाता: जोड़ा बागान इलाके के रवींद्र सरणी में रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे घर के बाथरुम में फांसी लगाकर एक गृहवधू ने जान दे दी. महिला का नाम डॉली सिंह (28) है. घटना के बाद उसे स्थानीय नर्सिगहोम में ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक डॉली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

कोलकाता: जोड़ा बागान इलाके के रवींद्र सरणी में रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे घर के बाथरुम में फांसी लगाकर एक गृहवधू ने जान दे दी. महिला का नाम डॉली सिंह (28) है. घटना के बाद उसे स्थानीय नर्सिगहोम में ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक डॉली का विवाह दस वर्ष पहले विकास सिंह के साथ हुआ था.

विवाह के बाद वह पति के साथ यूपी चली गयी थी. उसकी सात व पांच वर्ष की दो बेटियां है. इसके बाद से उसका उसके पति के साथ विवाद शुरू हो गया. ससुराल में उसके साथ अत्याचार होने के कारण गत तीन वर्ष पहले वह बिडन स्ट्रीट स्थित अपने भाई के यहां आकर रहने लगी थी.

इसके बाद पति के ऊपर अत्याचार करने की शिकायत भी थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद से वह दोनों बेटियों के साथ भाई के यहां रह रही थी. शाम को बाथरुम के अंदर फंदे से लटके हालत में उसका शव पाया गया. बताया जा रहा है कि काफी दिन पति से अलग रहने के कारण वह तनाव में रहने लगी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.