शिशुओं की मौत की संख्या 18 हुई
कोलकाता : मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत का सिलसिला जारी है. पिछले चार दिनों में इस सरकारी अस्पताल में 18 नवजातों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्रधानाचार्य एमए राशिद ने बताया कि शुक्रवार के बाद से तीन और शिशुओं की मौत हो गयी. ज्यादातर […]
कोलकाता : मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत का सिलसिला जारी है. पिछले चार दिनों में इस सरकारी अस्पताल में 18 नवजातों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्रधानाचार्य एमए राशिद ने बताया कि शुक्रवार के बाद से तीन और शिशुओं की मौत हो गयी. ज्यादातर बच्चे कम वजन, कुपोषण और सांस संबंधी दिक्कतों से पीड़ित थे.
उन्होंने बताया कि इन शिशुओं को प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मालदा अस्पताल भेजा गया था और ज्यादातर की स्थिति गंभीर थी. उन्होंने बताया कि सभी शिशुओं की उम्र एक से लेकर 30 दिन के भीतर थी. गौरतलब है कि पिछले साल भी मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कई शिशुओं की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर तब काफी हंगामा हुआ था और सरकार को भी सफाई देनी पड़ी थी.