21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में 24 घंटे में पांच शिशुओं की मौत

मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बीते 24 घंटे में पांच शिशुओं की मौत का मामला सामने आया है. छह दिन में कुल 22 शिशुओं की मौत हुई है. फिर से मालदा में शिशु मृत्यु की घटना ने मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन को कठघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि मालदा […]

मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बीते 24 घंटे में पांच शिशुओं की मौत का मामला सामने आया है. छह दिन में कुल 22 शिशुओं की मौत हुई है. फिर से मालदा में शिशु मृत्यु की घटना ने मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

हालांकि मालदा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि बच्चों की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं है और न ही चिकित्सक या चिकित्सा पद्धति. अधिकांश बच्चों को बाहर से ही अस्वस्थ्य व आशंकाजनक स्थिति में यहां लाया गया था. बच्चों की मौत कम वजन, श्वास की तकलीफ व संक्रमण से हुई है. वर्तमान में मालदा मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग, न्यूनेटल विभाग व एसएनसीयू विभाग में कुल 300 बच्चे भरती हैं.

रविवार सुबह छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पांच शिशुओं की मौत हुई है. मृत शिशुओं की उम्र एक दिन से लेकर सात साल के बीच थी. मेडिकल कॉलेज सूत्रों के अनुसार, 20 अक्तूबर को चार शिशु, 22 अक्तूबर को दो, 23 अक्तूबर को तीन, 24 अक्तूबर को पांच, 25 अक्तूबर को तीन व 26 अक्तूबर को पांच शिशुओं की मौत हुई है. छह दिन में कुल 22 शिशुओं की मौत हुई है.

इधर मृत बच्चों के परिजनों ने बच्चों के मौत के लिए चिकित्सा में लापरवाही व अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि शिशु विभाग की बुनियादी व्यवस्था काफी दयनीय है. बच्चों को गंदा बेड में रखा जा रहा है. खिड़की टूट चुकी है. बाहर से हवा आ रही है. चिकित्सक नियमित रूप से जांच के लिए नहीं आते हैं. थोड़ी जटिल समस्या होते ही बच्चों को कोलकाता रेफर कर दिया जाता है.

इधर मालदा जिला परिषद की सभाधिपति तथा रोगी कल्याण समिति की सदस्य सरला मुर्मू ने बताया कि बीच बीच में ही मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शिशुओं की मौत की दर्दनाक घटना सुनने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग, मालदा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन क्या कर रहा है, समझ में नहीं आ रहा है. स्थिति पर नजर रखने व स्वच्छ चिकित्सा सेवा के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें