बंगाल को जिहादियों का पनाहगाह नहीं बनने देंगे

बोले भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की राष्ट्रीयता के आदर्श को मानती है और बंगाल को जिहादियों के लिए पनाहगाह नहीं बनने देगी. यह देश व भाजपा के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 6:32 AM
बोले भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की राष्ट्रीयता के आदर्श को मानती है और बंगाल को जिहादियों के लिए पनाहगाह नहीं बनने देगी.
यह देश व भाजपा के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी का बंगाल के लोगों से वादा भी है. हालांकि ममता बनर्जी के आदर्श पर प्रश्न चिह्न लगने लगा है. कानून का शासन, वोट बैंक के कानून में बदल गया है. भाजपा प्रतिनिधि दल को माकड़ा में रोकने की घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि बंगाल में तृणमूल के कुशासन का प्रमाण है.
सीएम का पुतला फूंका
माकड़ा कांड के विरोध में गुरुवार को बड़ाबाजार के मालापाड़ा चौराहे पर भाजपा पार्षद मीनादेवी पुरोहित के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया. पार्षद मीना देवी पुरोहित ने आरोप लगाया कि अब बंगाल में भाजपा के नेताओं को राज्य सरकार के सह पर पुलिस और असामाजिक तत्व अपना निशाना बना रहे हैं. भाजपा के नेताओं को कार्यकताओं की हत्या हो रही है.
भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता दिनेश पांडेय, सुनील सोनकर, कुशल पांडेय, यशवंत सिंह, चंदा खरवार सहित अन्य उपस्थित थे. प्रदेश भाजपा नेता चंदशेखर बासोटिया ने यह जानकारी दी. वहीं युवा मोरचा उत्तर पश्चिम जिला ने ब्रेबोर्न रोड, वेलिंग्टन, चितपुर-बिडन स्ट्रीट क्रॉसिंग तथा मालापाड़ा मोड़ पर पथावरोध किया.
हावड़ा ब्रिज पर अवरोध किया
भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों समर्थकों ने हावड़ा ब्रिज अवरोध किया. तकरीबन आधे घंटे तक अवरोध किये जाने से ब्रिज के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. वहीं कोलकाता व हावड़ा में भी इस अवरोध की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर खासा असर पड़ा. अवरोध को हटाने पहुंची पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. एक ओर पुलिस अवरोध हटाने के लिए भरसक कोशिश कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क के बीच लेट गये. इस प्रदर्शन में भाजयुमो जिलाध्यक्ष उमेश राय, ओम प्रकाश सिंह, देवांजन चटर्जी, विनय अग्रवाल, ताड़क नाथ साव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. मौके से कुल 75 भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि बाद में निजी मुचलके के बाद सभी को रिहा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version