पश्चिम बंगाल ने मकरा संघर्ष में मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा की

सूरी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल सरकार ने 27 अक्तूबर को बीरभूम जिले के मकरा गांव में राजनीतिक संघर्ष में मारे गए प्रत्येक पीडित के परिवार को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. जिलाधिकारी पी मोहनगांधी ने बताया, ‘‘हमें प्रत्येक मृतक के परिवार को दो दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 10:04 PM
सूरी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल सरकार ने 27 अक्तूबर को बीरभूम जिले के मकरा गांव में राजनीतिक संघर्ष में मारे गए प्रत्येक पीडित के परिवार को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. जिलाधिकारी पी मोहनगांधी ने बताया, ‘‘हमें प्रत्येक मृतक के परिवार को दो दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का आदेश मिला है.’’
मकरा में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे। झडप तब हुयी थी जब इलाके में सीआरओसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी.

Next Article

Exit mobile version