भारत-नेपाल शिक्षा मैत्री कार्यक्रम का आगाज

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी नेपाल यात्र के दौरान की गयी घोषणा के अनुरुप आज यहां कलकत्ता विश्वविद्यालय के परिसर में नेपाली छात्रों की खातिर ‘भारत-नेपाल शिक्षा मैत्री कार्यक्रम’ के लिए पाठ्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम के तहत प्रत्येक में 20 नेपाली छात्रों वाले तीन समूह एक महीने का पाठ्यक्रम पूरा करेंगे. विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 12:29 AM

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी नेपाल यात्र के दौरान की गयी घोषणा के अनुरुप आज यहां कलकत्ता विश्वविद्यालय के परिसर में नेपाली छात्रों की खातिर ‘भारत-नेपाल शिक्षा मैत्री कार्यक्रम’ के लिए पाठ्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम के तहत प्रत्येक में 20 नेपाली छात्रों वाले तीन समूह एक महीने का पाठ्यक्रम पूरा करेंगे.

विश्वविद्यालय के समन्वय प्राध्यापकों में से एक शांतनु चक्रवर्ती ने कहा कि यह एक प्रकार की भारत अध्ययन यात्र है जिसके तहत यहां आये छात्रों को भारत के इतिहास, भूगोल, राजनीति, कूटनीति के बारे में अवगत कराया जायेगा. राज्यपाल केएन त्रिपाठी, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कोलकाता में नेपाल के महावाणिज्य दूत की मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू हुआ.

विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास के अनुसार इस कार्यक्रम से नेपाली छात्रों को भारत को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. नेपाल के 20 छात्रों का दल कोलकाता कल पहुंचा और यह 25 नवंबर तक यहां रहेगा. इस दौरान छात्र कोलकाता और आसपास के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले स्थानों पर भी जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version