लगातार घट रही कुलियों की आमदनी
आसनसोल: आसनसोल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को केंद्र कर गुरुवार को स्टेशन परिसर में बैठक की. संजय पासवान, रामजी यादव, कमलेश यादव, जितेंद्र साव, महेंद्र साव, वृजनंदन पासवान, परशुराम यादव आदि उपस्थित थे. श्री पासवान ने बताया कि आसनसोल रेल स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. […]
आसनसोल: आसनसोल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को केंद्र कर गुरुवार को स्टेशन परिसर में बैठक की. संजय पासवान, रामजी यादव, कमलेश यादव, जितेंद्र साव, महेंद्र साव, वृजनंदन पासवान, परशुराम यादव आदि उपस्थित थे. श्री पासवान ने बताया कि आसनसोल रेल स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है.
लेकिन स्टेशन परिसर में कार्यरत कुलियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है. प्लेटफार्म पर कुल 69 कुली कार्यरत हैं. इनके रहने के स्थान पर पेयजल सहित विभिन्न सुविधाओं का अभाव है.
उन्होंने बताया कि ज्यादातर यात्री चक्का लगा हुआ अटैची लेकर आते हैं और स्वयं उसे लेकर सीढ़ी से होते हुए बाहर वाहन तक चले जाते हैं, ऐसे में कुलियों की आमदनी काफी कम हो गयी है. जबकि ऐसा नियम होना चाहिए था कि उसे कुली लेकर जाते. कुछ दिनों में यहां स्केलेटर लग जायेगा, तब तो कुलियों की स्थिति और भी दयनीय हो जायेगी. उनलोगों ने बताया कि जल्द ही इस बारे में डीआरएम का ज्ञापन सौपेंगे.