17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा स्कूलों में 1729 रिक्त पदों पर जल्द होगी सह शिक्षकों की नियुक्ति

मदरसा स्कूलों में 1729 रिक्त पदों पर सह शिक्षकों की नियुक्ति करने की मंजूरी थी

कोलकाता. राज्य मंत्रिमंडल ने प्राथमिक से उच्च माध्यमिक के स्तर तक के राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त मदरसा स्कूलों में 1729 रिक्त पदों पर सह शिक्षकों की नियुक्ति करने की मंजूरी थी. इसके तहत प्राथमिक स्कूलों में 47, उच्च प्राथमिक स्कूलों में 609, माध्यमिक स्तर के 811 व उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूलों में 262 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी. इसे लेकर पश्चिम बंगाल मदरसा सेवा आयोग के चेयरमैन आईएएस पीबी सलीम ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए शनिवार को शाम छह बजे रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. बताया गया है कि प्राइमरी टीईटी में 47 पदाें के लिए 2447 उम्मीदवार, उच्च प्राथमिक स्कूलों में 609 पदों के लिए 6156 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें से टीईटी परीक्षा व उच्च प्राथमिक के लिए 2210 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. वहीं, माध्यमिक स्तर के स्कूलों में 811 पदों के लिए 98215 उम्मीदवार व उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूलों में 262 पदों के लिए 39761 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1740 ने क्वालिफाई किया है. बताया गया है कि इन अभ्यर्थियों को जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. बताया गया है कि मदरसा स्कूलों में काफी लंबे समय से लंबित ग्रुप डी के रिक्त पदों पर भी जल्द नियुक्तियां की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें