बीरभूम में पुलिसकर्मी की फिर हुई पिटाई

पानागढ़ : बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र में दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पिटाई के 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार को सिउड़ी में जिलाशासक कार्यालय के समीप तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा गया. हालांकि पिटाई करनेवाले बाइक सवार शेख जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 6:37 AM
पानागढ़ : बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र में दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पिटाई के 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार को सिउड़ी में जिलाशासक कार्यालय के समीप तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा गया. हालांकि पिटाई करनेवाले बाइक सवार शेख जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
इससेपहले पाडुई थाना के थानेदार पर चकमंडलपुर के ग्रामीणों ने उस समय हमला किया था, जब वह गांव में बम होने की सूचना मिलने के बाद बरामदगी के लिए गांव पहुंचे थे. जिला मुख्यालय सिउड़ी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जिलाशासक कार्यालय के समक्ष नेताजी सुभाष रोड पर पुलिसकर्मी नजरूल इसलाम शुक्रवार को ट्रैफिक डय़ूटी कर रहे थे. उन्होंने एक मोटरसाइकिल चालक को रोका और वाहन से संबंधित कागजात दिखाने को कहा. युवक ने कागजात नहीं दिखाये और पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पकड़ा गया.
इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर उसे पक ड़ लिया. उसे सिउड़ी सदर थाना लाया गया. थाना प्रभारी कार्तिक मोहन घोष ने उससे पूछताछ की. चालक ने अपना नाम शेख जावेद बताया. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसे शनिवार को जिला कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहीं, रामपुरहाट थाना के हाटतला में दो पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले में मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. हालांकि पुलिस ने दावा किया कि हमलावरों की पहचान कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version