12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार तृणमूल के पूर्व नेता अस्पताल में हुए भरती

गिरफ्तार तृणमूल के पूर्व नेता आसिफ खान की तबीयत बिगड़ी कोलकाता : आठ करोड़ रुपये के जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता आसिफ खान को शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भरती कराया गया. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने उन्हें पुलिस हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन आसिफ […]

गिरफ्तार तृणमूल के पूर्व नेता आसिफ खान की तबीयत बिगड़ी
कोलकाता : आठ करोड़ रुपये के जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता आसिफ खान को शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भरती कराया गया. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने उन्हें पुलिस हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन आसिफ खान की अस्वस्थता के कारण उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के नील रतन सरकार अस्पताल भेज दिया गया. आसिफ खान के वकील ने बताया कि उन्हें फरजी मामले में फंसाया गया है. उनका इस मामले में कोई हाथ नहीं है.
क्या है मामला : गौरतलब है कि राजा राम सराफ ने न्यूटाउन में जमीन खरीदारी करने के लिए उनसे आठ करोड़ रुपये लिये थे. लेकिन न तो जमीन दिलायी, न तो रुपये लौटाये. उन्होंने जालसाजी करने के लिए आसिफ खान के विरुद्ध न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज की थी. इससे पहले भी यूपी एक अन्य व्यवसायी ने भी 20 करोड़ रुपये की जालसाजी की शिकायत दर्ज करायी थी. उक्त मामले में आसिफ को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने गुरुवार रात तिलजला स्थित उनके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार कर उन्हें विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गयी. न्यूटाउन थाने में रात को पूछताछ की गयी. सुबह बीमारी की शिकायत करने पर उन्हें कोलकाता के नीलरतन सरकार अस्पताल में भरती कराया गया. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी (खुफिया प्रधान) कंकर प्रसाद बारुई ने बताया कि बैचनी की शिकायत के बाद श्री खान को एनआरएस अस्पताल में भरती कराया गया है. अगर शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है, तो उनकी कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस ने उनके सभी बैंक एकाउंट को फ्रिज कर दिया है. उनके एकाउंट के लेन-देन के बारे में जांच की जा रही है.
आसिफ खान तृणमूल के वरिष्ठ नेता मुकुल राय के काफी घनिष्ठ सहयोगी माने जाते हैं. हाल में उन्होंने सारधा चिटफंड मामले में तृणमूल के कई बड़े नेताओं की लिप्तता होने के बारे में खुलासा किया था. इससे पार्टी की छवि पर गहरा धक्का लगा था. सारधा कांड में आसिफ खान से सीबीआइ ने पूछताछ की थी. तृणमूल को आशंका है कि सारधा कांड में पूछताछ के दौरान आसिफ ने तृणमूल के कई बड़े नेताओं के नाम का खुलासा किया है. गौरतलब है कि आसिफ खान ने पिछले महीने यह कहते हुए तृणमूल पार्टी से किनारा कर लिया था कि पार्टी के कई नेता सारधा चिट फंड घोटाले में शामिल हैं. आसिफ खान बांग्ला दैनिक अखबार ‘आजकेर कलोम’ के संपादक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें