सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत, 22 घायल

कोलकाता : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 22 घायल हो गये. अधिकतर घायलों की हालत गंभीर है. घटना दक्षिण 24 परगना के कुलतली के जलबेड़िया इलाके की है. हादसे के शिकार सभी लोग कीतर्न टोली के थे, जो गांव-गांव जाकर कीर्तन गाया करते थे. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 6:36 AM

कोलकाता : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 22 घायल हो गये. अधिकतर घायलों की हालत गंभीर है. घटना दक्षिण 24 परगना के कुलतली के जलबेड़िया इलाके की है. हादसे के शिकार सभी लोग कीतर्न टोली के थे, जो गांव-गांव जाकर कीर्तन गाया करते थे. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, शनिवार तड़के सभी लोग सड़क किनारे कीर्तन गाते हुए चले जा रहे थे, पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने पूरे दल को कुचल डाला.

हादसे के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की. सभी घायल जामतला अस्पताल में भरती हैं. घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version