Advertisement
बार गर्ल की तसवीर लेने पर हंगामा, तोड़फोड़
कोलकाता : बार के अंदर बारबालाओं की तसवीर खीचने को लेकर बवाल में एक बार के अंदर जमकर तोड़फोड़ की गयी. घटना मध्य कोलकाता के डेकर्स लेन में एक बार के अंदर रविवार रात 10 बजे के करीब घटी. इस घटना में पुलिस ने राजेश ठाकुर व जगदीश सिंह नामक दो व्यक्ति को पूछताछ के […]
कोलकाता : बार के अंदर बारबालाओं की तसवीर खीचने को लेकर बवाल में एक बार के अंदर जमकर तोड़फोड़ की गयी. घटना मध्य कोलकाता के डेकर्स लेन में एक बार के अंदर रविवार रात 10 बजे के करीब घटी. इस घटना में पुलिस ने राजेश ठाकुर व जगदीश सिंह नामक दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जबकि कुछ लोग भागने में कामयाब हो गया. बार के अंदर मारपीट में एक बाउंसर का कान फट गया और अन्य दो लोगों को भी चोट आयी है.
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को कुछ लोग बार में शराब के अंदर शरीब पीने पहुंचे थे. शरीब पीने के दौरान उसी में से कोई व्यक्ति बार बालाओं की तसवीर अपने फोन में लेने लगा. इसे देख बार बालाओं ने आपत्ति जाहिर की, जिसे देख बार में तैनात बाउंसरों ने उसे तसवीर लेने से रोका. जिससे वह व्यक्ति भड़क गया और अन्य व्यक्तियों को साथ लेकर बार के बाउंसरों से उलझ पड़ा.
दोनों के बीच बात बढ़ी और बार के अंदर काफी फ्लावर पॉट से बार के अंदर सीसे व कांच के कई कीमती सामान के अलावा कई हिस्सों में तोड़फोड़ की गयी. इसकी जानकारी हेयर स्ट्रीट थाने को दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंच कर इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया. मामले को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है. इस घटना में बार को काफी क्षति पहुंची है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement