व्यक्तिगत विवाद ने ली जान
कोलकाता : दमदम में लिव इन रिलेशन में रहनेवाली कविता सोनकर (25) की हत्या के पीछे प्रेमी के साथ व्यक्तिगत विवाद का मामला सामने आया है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया व्यक्तिगत इश्यू को लेकर कविता और उसके प्रेमी मोहम्मद अनीस के बीच प्राय: झगड़ा होता रहता […]
कोलकाता : दमदम में लिव इन रिलेशन में रहनेवाली कविता सोनकर (25) की हत्या के पीछे प्रेमी के साथ व्यक्तिगत विवाद का मामला सामने आया है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया व्यक्तिगत इश्यू को लेकर कविता और उसके प्रेमी मोहम्मद अनीस के बीच प्राय: झगड़ा होता रहता था.
उन्होंने बताया कि मोहम्मद अनीस के विरुद्ध कविता की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कविता की गला घोट कर हत्या करने की आशंका जतायी है. उसके गले पर गला घोटने का निशान पाया गया है. डीसी डीडी श्री ठाकुर ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. गौरतलब है कि दमदम के चार नंबर सेठ बागान में गत शुक्रवार रात को कविता सोनकर का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि कविता सोनकर गत तीन साल से दमदम के सेठबगान में किराये का मकान लेकर मोहम्मद अनीस के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. मोहम्मद अनीस काशीपुर का रहनेवाला है. उसकी श्यामबाजार में एक कपड़े की दुकान है. इसके पहले अपने पिता शिव कुमार सोनकर और दो भाई व दो बहन के साथ बड़ाबाजार के नूतनबाजार में रहती थी. कविता कॉल सेंटर की कर्मी बतायी गयी है.
घटना का कारण : मोहम्मद अनीस और कविता के बीच गत समय से विवाद चल रहा था. अनीस कविता पर संदेह करता था. कई अन्य युवकों के साथ संबंध होने को लेकर अनीश कविता पर संदेह करता था. दिखने में खूबसूरत कविता तेजी से पैसा कमाना चाहती थी. कविता अनीस से हमेशा रुपये की मांग करती रहती थी. मृतका के परिवार के लोगों का कहना है कि मोहम्मद अनीस शुक्रवार की शाम अपने चार साथियों को लेकर कविता के घर पर आया. उसने अपने साथियों के साथ मिल कर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी. इसके बाद शुक्रवार रात मोहम्मद अनीस ने फोन कर कविता के भाई राहुल सोनकर को बताया कि कविता की हालत गंभीर है. बैरकपुर में पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम शव को कविता के परिजनों को सौंप दिया गया. उसके शव को बड़ाबाजार नूतनबाजार लाया गया. दूसरी ओर बैरकपुर के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अनीस और उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है.
गिरफ्तारी की मांग पर पथावरोध
कविता सोनकर की हत्या के प्रतिवाद में रविवार को उसके शव के साथ सोनकर समाज के लोगों ने जोड़ाबागान मोड़ पर पथावरोध किया. पथावरोध कर रहे समाज के लोगों के साथ पश्चिम बंगाल खटिक महासभा के पदाधिकारी विजय साव, सागर प्रसाद माली, सोहन चौधरी,छविलाल सोनकर, उत्तम सोनकर, नंदकिशोर सोनकर, मानिक सोनकर आदि ने दोषी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. जोड़ाबागान थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों के समझाने-बुझाने तथा कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने पर यह पथावरोध हटाया गया. पार्षद मृणाल साहा, तारक पाल, स्वपन बर्मन,मनोज सिंह पराशर ने टैगोर कैशल निवासी लड़की के पिता शिवकुमार सोनकर, भाई राहुल सोनकर, गौतम सोनकर, ईश्वर प्रसाद सोनकर व अन्य परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की.