विक्टोरिया जूट मिल में तालाबंदी

हुगली : जिले के तेलिनीपाड़ा स्थित विक्टोरिया जूट मिल में रविवार को तालाबंदी की घोषणा कर दी गयी. शनिवार को हुए बवाल के बाद रविवार सुबह प्रबंधन ने मिल बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया. मिल बंद होने से 5000 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. उधर, प्रबंधन ने मिल प्रेसिडेंट के घर व मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 6:37 AM
हुगली : जिले के तेलिनीपाड़ा स्थित विक्टोरिया जूट मिल में रविवार को तालाबंदी की घोषणा कर दी गयी. शनिवार को हुए बवाल के बाद रविवार सुबह प्रबंधन ने मिल बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया. मिल बंद होने से 5000 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. उधर, प्रबंधन ने मिल प्रेसिडेंट के घर व मिल परिसर में तोड़फोड़ को लेकर 18 मजदूरों को गेट बाहर करने का फैसला किया है. साथ ही इन्हीं मजदूरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
मिल में बिजली सुविधा अब भी पूरी तरह बहाल नहीं हुई है लेकिन जलापूर्ति सामान्य होने की खबर है. जलापूर्ति सामान्य होने से पानी की किल्लत दूर हुई है. मालूम रहे कि मिल के हेसियन विभाग को बंद किये जाने के बाद श्रमिकों ने शनिवार को मिल प्रेसिडेंट आरके सिंह के आवास पर तोड़-फोड़ की थी. साथ ही श्रमिकों ने मिल परिसर में तोड़-फोड़ करते हुए पानी व बिजली के कनेक्शन काट दिये थे.

Next Article

Exit mobile version