profilePicture

तीन राज्यों में तीन साल तक दुष्कर्म

कोलकाता: कच्ची उम्र में वह प्रेम कर बैठी और प्रेमी के बहकावे में घर छोड़ दिया. इसका अंजाम यह हुआ कि पहले प्रेमी ने दुष्कर्म किया. फिर उसे अन्य राज्य में किसी दूसरे युवक के पास बेच दिया. वहां भी उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किये गये. इसी तरह वह तीन सालों से तीन राज्यों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

कोलकाता: कच्ची उम्र में वह प्रेम कर बैठी और प्रेमी के बहकावे में घर छोड़ दिया. इसका अंजाम यह हुआ कि पहले प्रेमी ने दुष्कर्म किया. फिर उसे अन्य राज्य में किसी दूसरे युवक के पास बेच दिया. वहां भी उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किये गये. इसी तरह वह तीन सालों से तीन राज्यों में कई बार बेची गयी और कइयों के हवस के शिकार होती रही. आखिरी बार उसे महानगर के पोर्ट इलाके के एक चकले में बेच दिया गया था.

जहां कई दिनों बिताने के बाद वह भाग कर किसी तरह बुधवार सुबह वाटगंज थाने पहुंची. पुलिसवालों से उसे किसी तरह रिहा करके घर भेजने की फरियाद करने लगी. थाने में उसकी लिखित शिखायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. ओड़िशा पुलिस से भी संपर्क किया गया है. वहीं पीड़िता को भी सुरक्षित उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

कब घटी घटना
वाटगंज थाने में आकर 19 वर्षीया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले 2010 के 25 अक्तूबर को वह चंदन बसोई नामक अपने प्रेमी के साथ ओड़िशा के गंजाम जिला स्थित अपना घर छोड़ कर निकली थी. पीड़िता का आरोप है कि किशोरावस्था में ही चंदन ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे आंध्र प्रदेश ले जाकर एक चकले में बेच दिया.

कुछ दिनों तक जबरन उससे देह व्यापार कराया गया. इसके बाद उसे कोलकाता लाकर वाटगंज इलाके के एक चकले में बेच दिया गया. तीन वर्ष के इस सफर में दर्जनों बार उससे देह व्यापार कराया गया. इसी बीच किसी तरह वहां से मौका देख कर भाग निकली. फिर पकड़े जाने के डर से वाटगंज थाने पहुंची. वह अब अपना घर लौटना चाहती है. इसके लिए बार-बार पुलिस गुहार लगा रही थी.

ओड़िसा पुलिस को दी गयी जानकारी
डीसी पोर्ट वी सोलोमन निशा कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पीड़िता को एक निजी होम में भेज दिया गया है. ओड़िशा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी है. ओड़िशा पुलिस की एक टीम पीड़िता को ले जाने के लिए महानगर आ रही है. इसके बाद उसे ओड़िशा पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version