बंगाल के 2000 पर्यटक फंसे

कोलकाता: उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ में पश्चिम बंगाल के दो हजार पर्यटक फंसे हुए हैं. राज्य सरकार ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस समय राज्य के खेल और परिवहन मंत्री मदन मित्र और योजना क्रियान्वयन मंत्री रछपाल सिहं उत्तरखंड में कैंप कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

कोलकाता: उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ में पश्चिम बंगाल के दो हजार पर्यटक फंसे हुए हैं. राज्य सरकार ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस समय राज्य के खेल और परिवहन मंत्री मदन मित्र और योजना क्रियान्वयन मंत्री रछपाल सिहं उत्तरखंड में कैंप कर रहे हैं. दोनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर वहां गये हुए हैं.

मित्र ने फोन पर प्रभात खबर को बताया कि अभी तक बंगाल के किसी भी पर्यटक की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन उत्तराखंड सरकार के साथ वे लगातार संपर्क में हैं. फंसे हुए पर्यटकों को निकालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 2000 पर्यटक उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में फंसे हुए हैं. उनमें से पर्यटकों के एक जत्थे को गुरुवार को निकाला जायेगा.

फिर उन्हें कोलकाता भेजने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फंसे हुए पर्यटकों को हर संभव मदद देगी तथा उन्हें कोलकाता भेजने की व्यवस्था की जायेगी. दोनों मंत्री कुछ दिन और उत्तराखंड में रह कर समन्वय का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version